जो सुब्ह की नमाज़ पढ़ता है, वह अल्लाह की सुरक्षा में रहता है

जो सुब्ह की नमाज़ पढ़ता है, वह अल्लाह की सुरक्षा में रहता है

जुन्दुब बिन सुफ़यान बजली (रज़ियल्लाहु अनहु) से वर्णित है कि अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमायाः जो सुब्ह की नमाज़ पढ़ता है, वह अल्लाह की सुरक्षा में रहता है। तो ऐ आदम की संतान! सोच लो। अल्लाह तआला को अपनी सुरक्षा के संबंध में तुमसे कुछ पूछना न पड़ जाए।

[सह़ीह़] [इसे अह़मद ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

नमाज़ की फ़ज़ीलत