मैं तथा अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) एक ही बर्तन से जनबात (संभोग के बाद) का स्नान कर लेते थे। हम दोनों के…

मैं तथा अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) एक ही बर्तन से जनबात (संभोग के बाद) का स्नान कर लेते थे। हम दोनों के हाथ बारी- बारी उससे पानी लेते थे

आइशा (रज़ियल्लाहु अनहा) से रिवायत है, वह कहती हैं: मैं तथा अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) एक ही बर्तन से जनाबत (संभोग के बाद) का स्नान कर लेते थे। हम दोनों के हाथ बारी- बारी उससे पानी लेते थे। तथा एक रिवायत में है: हमारे हाथ आपस में मिल भी जाते थे।

[सह़ीह़] [इसे इब्ने ह़िब्बान ने रिवायत किया है । - इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

ग़ुस्ल