नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) तथा अबू बक्र एवं उमर (रज़ियल्लाहु अन्हुमा) नमाज़ का आरंभ "अल-ह़म्दु लिल्लाहि रब्बिल…

नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) तथा अबू बक्र एवं उमर (रज़ियल्लाहु अन्हुमा) नमाज़ का आरंभ "अल-ह़म्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन" से करते थे।

अनस (रज़ियल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) तथा अबू बक्र एवं उमर (रज़ियल्लाहु अन्हुमा) नमाज़ का आरंभ "अल-ह़म्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन" से करते थे। मुस्लिम में यह इज़ाफ़ा है : वे न क़िरात के आरंभ में "बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम" पढ़ते थे, न बाद में। तथा अहमद, नसाई एवं इब्न-ए-ख़ुज़ैमा की एक रिवायत में इस प्रकार है : वे "बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम" ज़ोर से नहीं पढ़ते थे। तथा इब्न-ए-ख़ुज़ैमा की एक और रिवायत में है : वे उसे धीरे से पढ़ते थे।

[सारी रिवायतों को मिलाकर सह़ीह़] [इसे इब्ने ख़ुज़ैमा ने रिवायत किया है ।]

التصنيفات

नमाज़ का तरीक़ा