إعدادات العرض
मेरी ओर वह्य की गई है कि तुम्हें क़ब्रों में कमो-बेश दज्जाल की परीक्षा की भाँति परीक्षा का सामना करना पड़ेगा।
मेरी ओर वह्य की गई है कि तुम्हें क़ब्रों में कमो-बेश दज्जाल की परीक्षा की भाँति परीक्षा का सामना करना पड़ेगा।
असमा बिंत अबू बक्र -रज़ियल्लाहु अन्हा- कहती हैं कि अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- खड़े हुए और उस परीक्षा का ज़िक्र किया, जिसका सामना इनसान को अपनी क़ब्र में करना होगा। जब आपने उस परीक्षा का ज़िक्र किया, तो मुसलमान इस क़दर ज़ोर-ज़ोर से रोने लगे कि मैं अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- की बात समझ न सकी। जब उनके रोने की आवाज़ थमी, तो मैंने अपने निकट के एक व्यक्ति से कहाः ऐ अमुक, -अल्लाह तुझ में बरकत दे- अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने अपनी बात के अंत में क्या कहा है? उसने कहा कि आपने फ़रमाया हैः "मेरी ओर वह्य की गई है कि तुम्हें क़ब्रों में कमो-बेश दज्जाल की परीक्षा की भाँति परीक्षा का सामना करना पड़ेगा।"
[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी ने रिवायत किया है। - इसे नसाई ने रिवायत किया है।]
الترجمة
العربية বাংলা Bosanski English Español فارسی Bahasa Indonesia Tagalog Türkçe اردو 中文 Français Hausa Kurdî Русскийالتصنيفات
बर्ज़ख़ का जीवन