अल्लाह तआला ने मुझे आदेश दिया है कि तेरे सामने 'لم يكن الذين كفروا...' पढ़ूँ।

अल्लाह तआला ने मुझे आदेश दिया है कि तेरे सामने 'لم يكن الذين كفروا...' पढ़ूँ।

अनस बिन मालिक - रज़ियल्लाहु अन्हु- कहते हैं कि अल्लाह के रसूल- सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने उबै बिन कअब- रज़ियल्लाहु अन्हु- से कहाः अल्लाह तआला ने मुझे आदेश दिया है कि तेरे सामने 'لم يكن الذين كفروا...' पढ़ूँ। उन्होंने पूछा कि क्या अल्लाह ने मेरा नाम भी लिया है?" फ़रमायाः "हाँ!" यह सुनकर उबै- रज़ियल्लाहु अन्हु- रो पड़े। तथा एक रिवायत में हैः उबै- रज़ियल्लाहु अन्हु- रोने लगे।

[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी ने रिवायत किया है। - इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

सहाबा रज़ियल्लाहु अनहुम की फ़ज़ीलतें