यह आग तुम्हारी दुशमन है। अतः, जब सोने लगो, तो उसे बुझा दिया करो।

यह आग तुम्हारी दुशमन है। अतः, जब सोने लगो, तो उसे बुझा दिया करो।

अबू मूसा अशअरी- रज़ियल्लाहु अन्हु- का वर्णन है कि मदीना में रात के समय एक घर, घर वालों समेत, जल गया। जब अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को उनके बारे में बताया गया, तो फ़रमायाः यह आग तुम्हारी दुशमन है। अतः, जब सोने लगो, तो उसे बुझा दिया करो।

[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

सोने तथा जागने के आदाब