अल्लाह ने उन लोगों पर आश्चर्य व्यक्त किया जो बेड़ियों में जकड़े हुए जन्नत में दाखिल होंगे।

अल्लाह ने उन लोगों पर आश्चर्य व्यक्त किया जो बेड़ियों में जकड़े हुए जन्नत में दाखिल होंगे।

अबू हुरैरा- रज़ियल्लाहु अन्हु- कहते हैं कि अल्लाह तआला ने फ़रमायाः तुम सबसे अच्छी उम्मत हो, जिसे लोगों के लिए निकाला गया है। वह- इस आयत की व्याख्या करते हुए- कहते हैंः लोगों के लिए सबसे अच्छे लोग वह हैं, जो उन्हें उनके गले में तौक़ डालकर लाएँगे, यहाँ तक कि इस्लाम में दाख़िल हो जाएँ। उन्हीं से रिवायत है कि अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमायाः "अल्लाह ने उन लोगों पर आश्चर्य व्यक्त किया, जो बेड़ियों में जकड़े हुए जन्नत में दाखिल होंगे।"

[दोनों रिवायतों को मिलाकर सह़ीह़] [इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

जन्नत तथा जहन्नम की विशेषताएँ