क्या ही अच्छा सालन सिरका है! क्या ही अच्छा सालन सिरका है!

क्या ही अच्छा सालन सिरका है! क्या ही अच्छा सालन सिरका है!

जाबिर (रज़ियल्लाहु अन्हु) से रिवायत है कि नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने अपने घर वालों से सालन माँगा, तो उन्होंने कहा कि हमारे पास सिरका के सिवा कुछ नहीं है। आपने उसे ही मँगवा लिया। आप उससे खाने लगे और कहने लगेः “क्या ही अच्छा सालन सिरका है! क्या ही अच्छा सालन सिरका है!”

[सह़ीह़] [इसे मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

खाने-पीने की चीज़ों से संबंधित अहकाम