हमने ख़ैबर के दिन खाने की वस्तुएँ प्राप्त कीं, तो (एक-एक) आदमी आता और अपनी ज़रूरत भर लेकर वापस हो जाता।

हमने ख़ैबर के दिन खाने की वस्तुएँ प्राप्त कीं, तो (एक-एक) आदमी आता और अपनी ज़रूरत भर लेकर वापस हो जाता।

अब्दुल्लाह बिन अबू औफ़ा से रिवायत है कि उनसे पूछा गया कि क्या आप लोग अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के ज़माने में (खाने की वस्तुओं का) पाँचवाँ भाग निकालते थे? तो उन्होंने कहाः हमने ख़ैबर के दिन खाने की वस्तुएँ प्राप्त कीं, तो (एक-एक) आदमी आता और अपनी ज़रूरत भर लेकर वापस हो जाता।

[इसकी सनद सह़ीह़ है।] [इसे अबू दाऊद ने रिवायत किया है। - इसे अह़मद ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

जिहाद के अहकाम तथा मसायल