एक व्यक्ति को उनके पास लाया गया और उन से कहा गया: यह अमुक आदमी है, इसकी दाढ़ी से शराब टपक रही है। यह सुन कर आपने…

एक व्यक्ति को उनके पास लाया गया और उन से कहा गया: यह अमुक आदमी है, इसकी दाढ़ी से शराब टपक रही है। यह सुन कर आपने फ़रमाया: हमें जासूसी करने से मना किया गया है, लेकिन यदि कोई चीज़ ज़ाहिर हो तो हम उसकी उसके कारण पकड़ करेंगे

इब्ने मसऊद (रज़ियल्लाहु अनहु) से वर्णित है कि एक व्यक्ति को लाया गया और उनसे कहा गया: यह अमुक आदमी है, इसकी दाढ़ी से शराब टपक रही है। तो आपने फ़रमाया : हमें जासूसी करने से मना किया गया है, लेकिन यदि कोई चीज़ ज़ाहिर हो तो हम उसकी उसके कारण पकड़ करेंगे।

[सह़ीह़] [इसे अबू दाऊद ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

कुत्सित आचरण, भलाई का आदेश देने तथा बुराई से रोकने की शर्तें