إعدادات العرض
कुत्सित आचरण
कुत्सित आचरण
1- क्या मैं तुम्हें सबसे बड़े गुनाहों के बारे में न बताऊँ?
2- तुम लोग सात विनाशकारी वस्तुओं से बचो
3- बुरे गुमान से बचो, क्योंकि बुरा गुमान सबसे झूठी बात है।
4- जन्नत में लगाई-बुझाई करने वाला व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा।
5- ”अल्लाह के पास सबसे घृणित व्यक्ति वह है, जो अत्यधिक झगड़ालू तथा हमेशा विवाद में रहने वाला हो।”
6- निश्चय ही अल्लाह अत्याचारी को छूट देता रहता है और जब पकड़ता है, तो छोड़ता नहीं है
18- तीन प्रकार के लोगों से अल्लाह क़यामत के दिन न बात करेगा, न उन्हें पवित्र करेगा और न उनकी ओर देखेगा।
20- क्या तुम जानते हो कि निर्धन कौन है?
21- जो व्यक्ति मेरे हवाले से कोई बात बताए और उसे लगता हो कि वह झूठ है, तो वह झूठों में से एक है।
26- एक मर्द दूसरे मर्द के गुप्तांग और एक महिला दूसरी महिला के गुप्तांग को न देखे
27- जिसने जान-बूझकर मुझपर झूठ बोला, वह अपना ठिकाना जहन्नम बना ले।