जो व्यक्ति मेरे हवाले से कोई बात बताए और उसे लगता हो कि वह झूठ है, तो वह दो झूठों में से एक है।

जो व्यक्ति मेरे हवाले से कोई बात बताए और उसे लगता हो कि वह झूठ है, तो वह दो झूठों में से एक है।

समुरा -अल्लाह उनसे प्रसन्न हो- से मरफूअन वर्णित है : "जो व्यक्ति मेरे हवाले से कोई बात बताए और उसे लगता हो कि वह झूठ है, तो वह दो झूठों में से एक है।"

[सह़ीह़] [इसे मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

الشرح

यह हदीस इस बात से सावधान करती है कि इन्सान अल्लाह के नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- से कोई हदीस रिवायत करे, जबकि वह जानता हो या उसे लगता हो कि यह हदीस, जिसे वह अल्लाह के नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- से रिवायत कर रहा है, झूठी है। आपने ऐसा करने वाले को सचेत करते हुए कहा है कि ऐसा करने वाला जान-बूझकर अल्लाह के नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- पर झूठ बोलने वाले की श्रेणी में होगा।

التصنيفات

सुन्नत का महत्व एवं गुरुता, कुत्सित आचरण