जब अल्लाह तआला पहले एवं बाद के लोगों को एकत्र करेगा, तो प्रत्येक गद्दार का एक झंडा होगा और कहा जाएगा कि यह अमुक के…

जब अल्लाह तआला पहले एवं बाद के लोगों को एकत्र करेगा, तो प्रत्येक गद्दार का एक झंडा होगा और कहा जाएगा कि यह अमुक के बेटे अमुक की ग़द्दारी है।

अब्दुल्लाह बिन उमर- रज़ियल्लाहु अन्हुमा- का वर्णन है कि नबी- सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने फ़रमायाः जब अल्लाह तआला पहले एवं बाद के लोगों को एकत्र करेगा, तो प्रत्येक वचन भंग करने वाले का एक झंडा होगा और कहा जाएगा कि यह अमुक के बेटे अमुक के वचन भंग करने का झंडा है।

[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

الشرح

जब अल्लाह पूर्वजों तथा पश्चात के लोगों को प्रलय के दिन एकत्र करेगा, तो प्रत्येक गद्दार लाया जाएगा, सब के साथ गद्दारी की पहचान होगी और वह उस से चिपका हुआ झंडा होगी, जिसके कारण सारे लोगों के सम्मुख वह बेइज़्ज़त होगा।

التصنيفات

कुत्सित आचरण, जिहाद के आदाब