सोते समय अपने घरों में आग जला कर न छोड़ो

सोते समय अपने घरों में आग जला कर न छोड़ो

इब्ने उमर (रज़ियल्लाहु अनहुमा) से मरफ़ूअन रिवायत है: सोते समय अपने घरों में आग जला कर न छोड़ो।

[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

الشرح

हदीस का अर्थ : अल्लाह के नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- अपनी उम्मत को इस बात से मना कर रहे हैं कि वे जलाई हुई आग को बुझाने से पहले सो जाएँ।

التصنيفات

सोने तथा जागने के आदाब