यही इस नमाज़ का उत्तम समय है, यदि मैं अपनी उम्मत को कठिनाई में न डाल रहा होता तो

यही इस नमाज़ का उत्तम समय है, यदि मैं अपनी उम्मत को कठिनाई में न डाल रहा होता तो

अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने एक रात इशा की नमाज़, जिसे अतमा कहा जाता है, देर से पढ़ाई। आप (नमाज़ के लिए) नहीं निकले, यहाँ तक कि उमर बिन ख़त्ताब (रज़ियल्लाहु अनहु) ने कहा: स्त्रियाँ और बच्चे सो गए। (जबकि एक रिवायत में है: रात का अधिकतर भाग बीत गया) फिर अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) निकले और मस्जिद में बैठे हुए लोगों के पास आने के बाद कहा: धरती पर इस नमाज़ की प्रतीक्षा अभी तुम्हारे सिवा कोई नहीं कर रहा है। जबकि एक दूसरी रिवायत में है: यही इस नमाज़ का सही समय है, यदि मैं अपनी उम्मत को कठिनाई में न डाल रहा होता तो। तथा एक अन्य रिवायत में है: यदि मेरी उम्मत पर कठिन न होता तो। (वर्णनकर्ता का कहना है कि) यह लोगों के अंदर इस्लाम फैलने से पहले की घटना है। इब्ने शिहाब कहते हैं: मुझे यह भी बताया गया है कि अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमाया: तुम्हारे लिए यह उचित नहीं है कि तुम अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को नमाज़ के लिए कहो। दरअसल, आपने यह बात उस समय कही थी, जब उमर (रज़ियल्लाहु अनहु) ने आपको ऊँची आवाज़ में नमाज़ के लिए तवज्जो दिलाई थी।

[सह़ीह़] [इसे मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

नमाज़ की शर्तें