إعدادات العرض
यही इस नमाज़ का उत्तम समय है, यदि मैं अपनी उम्मत को कठिनाई में न डाल रहा होता तो
यही इस नमाज़ का उत्तम समय है, यदि मैं अपनी उम्मत को कठिनाई में न डाल रहा होता तो
अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने एक रात इशा की नमाज़, जिसे अतमा कहा जाता है, देर से पढ़ाई। आप (नमाज़ के लिए) नहीं निकले, यहाँ तक कि उमर बिन ख़त्ताब (रज़ियल्लाहु अनहु) ने कहा: स्त्रियाँ और बच्चे सो गए। (जबकि एक रिवायत में है: रात का अधिकतर भाग बीत गया) फिर अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) निकले और मस्जिद में बैठे हुए लोगों के पास आने के बाद कहा: धरती पर इस नमाज़ की प्रतीक्षा अभी तुम्हारे सिवा कोई नहीं कर रहा है। जबकि एक दूसरी रिवायत में है: यही इस नमाज़ का सही समय है, यदि मैं अपनी उम्मत को कठिनाई में न डाल रहा होता तो। तथा एक अन्य रिवायत में है: यदि मेरी उम्मत पर कठिन न होता तो। (वर्णनकर्ता का कहना है कि) यह लोगों के अंदर इस्लाम फैलने से पहले की घटना है। इब्ने शिहाब कहते हैं: मुझे यह भी बताया गया है कि अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमाया: तुम्हारे लिए यह उचित नहीं है कि तुम अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को नमाज़ के लिए कहो। दरअसल, आपने यह बात उस समय कही थी, जब उमर (रज़ियल्लाहु अनहु) ने आपको ऊँची आवाज़ में नमाज़ के लिए तवज्जो दिलाई थी।
التصنيفات
नमाज़ की शर्तें