आगे बढ़ो तथा मेरा अनुसरण करो, तथा तुम्हारा अनुसरण तुम्हारे पीछे वाले करें, (याद रखो) लोग बराबर पीछे हटते रहते हैं…

आगे बढ़ो तथा मेरा अनुसरण करो, तथा तुम्हारा अनुसरण तुम्हारे पीछे वाले करें, (याद रखो) लोग बराबर पीछे हटते रहते हैं यहां तक कि अल्लाह भी उन्हें पीछे कर देता है।

अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने अपने सहाबा (साथियों) में पीछे रहने का अमल देखा तो फ़रमाया : “आगे बढ़ो तथा मेरा अनुसरण करो, तथा तुम्हारा अनुसरण तुम्हारे पीछे वाले करें, (याद रखो) लोग बराबर पीछे हटते रहते हैं यहां तक कि अल्लाह भी उन्हें पीछे कर देता है।”

[सह़ीह़] [इसे मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

इमाम तथा उसके पीछे नमाज़ पढ़ने वाले के अहकाम