नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने वज़ू करते समय अपनी पेशानी, पगड़ी तथा मोज़े पर मसह किया।

नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने वज़ू करते समय अपनी पेशानी, पगड़ी तथा मोज़े पर मसह किया।

मुग़ीरा बिन शोबा -अल्लाह उनसे प्रसन्न हो- कहते हैं कि नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने वज़ू करते समय अपनी पेशानी, पगड़ी तथा मोज़े पर मसह किया।

[सह़ीह़] [इसे मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

الشرح

इस हदीस में मुग़ीरा बिन शोबा -रज़ियल्लाहु अनहु- बयान कर रहे हैं कि अल्लाह के नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने अपनी पेशानीा, यानी सर के अगले भाग के बालों का मसह किया और फिर पगड़ी पर मसह करते हुए मसह को संपूर्ण रूप दिया। आपने सर के कुछ भाग का मसह करने पर बस करने के बजाय पगड़ी पर मसह कर संपूर्ण रूप से मसह किया। आप मोज़ों पर भी मसह किया करते थे, जिसका उल्लेख इस हदीस के साथ-साथ अन्य हदीसों में भी है।

التصنيفات

वज़ू का तरीक़ा