लोगों में अल्लाह से सबसे निकट वह व्यक्ति है, जो उन्हें सलाम करने में पहल करे

लोगों में अल्लाह से सबसे निकट वह व्यक्ति है, जो उन्हें सलाम करने में पहल करे

अबू उमामा- रज़ियल्लाहु अन्हु- कहते हैं कि अल्लाह के रसूल- सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने फ़रमायाः "लोगों में अल्लाह से सबसे निकट वह व्यक्ति है, जो उन्हें सलाम करने में पहल करे।" तथा तिरमिज़ी की एक रिवायत में हैः कहा गया कि ऐ अल्लाह के रसूल, दो व्यक्ति जब मिलें, तो कौन पहले सलाम करे? फ़रमायाः "वह, जो अल्लाह तआला से अधिक निकट है।"

[सह़ीह़] [इसे तिर्मिज़ी ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

सुकर्मों की फ़ज़ीलतें, सलाम करने तथा प्रवेश की अनुमति लेने के आदाब