क्या मैं तुम्हें उस आदमी के बारे में न बताऊँ, जिसे जहन्नम पर हराम कर दिया जाएगा या कहा कि जिसपर जहन्नम हराम कर दी…

क्या मैं तुम्हें उस आदमी के बारे में न बताऊँ, जिसे जहन्नम पर हराम कर दिया जाएगा या कहा कि जिसपर जहन्नम हराम कर दी जाएगी? जहन्नम को हर आसानी करने वाले, नर्मी करने वाले और सरल-स्वभाव व्यक्ति पर हराम कर दिया जाएगा।

अब्दुल्लाह बिन मसऊद- रज़ियल्लाहु अन्हु- का वर्णन है कि अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमायाः क्या मैं तुम्हें उस आदमी के बारे में न बताऊँ, जिसे जहन्नम पर हराम कर दिया जाएगा या कहा कि जिसपर जहन्नम हराम कर दी जाएगी? जहन्नम को हर आसानी करने वाले, नर्मी करने वाले और सरल-स्वभाव व्यक्ति पर हराम कर दिया जाएगा।

[सह़ीह़] [इसे तिर्मिज़ी ने रिवायत किया है। - इसे अह़मद ने रिवायत किया है।]

الشرح

क्या मैं तुम्हें ऐसे व्यक्ति के बारे में न बताऊँ, जिसे जहन्नम से बचा लिया जाएगा या जिससे जहन्नम को दूर रखा जाएगा? जहन्नम को हर उस व्यक्ति से दूर रखा जाएगा, जो लोगों के निकट रहता हो, नेकी की जगहों में उनके साथ बेठता हो, शक्ति अनुसार उनके साथ दयापूर्ण व्यवहार करता हो, सहनशील हो और लोगों के साथ उदार व्यवहार करता हो।

التصنيفات

जन्नत तथा जहन्नम की विशेषताएँ