जीवित जानवर के जिस अंश को काट लिया जाए, वह मुर्दा है।

जीवित जानवर के जिस अंश को काट लिया जाए, वह मुर्दा है।

अबू वाक़िद लैसी -अल्लाह उनसे प्रसन्न हो- कहते हैं कि नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- मदीना आए, तो उस समय मदीने वाले ऊँटों की कोहानें और बकरियों की रानें काट लिया करते थे। अतः, आपने फ़रमाया : “जीवित जानवर के जिस अंश को काट लिया जाए, वह मुर्दा है।”

[सह़ीह़] [इसे तिर्मिज़ी ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

हलाल तथा हराम जानवर एवं पक्षी