घोड़े के माथे की लट से क़यामत के दिन तक भलाई बाँध दी गई है

घोड़े के माथे की लट से क़यामत के दिन तक भलाई बाँध दी गई है

अब्दुल्लाह बिन उमर- रज़ियल्लाहु अन्हुमा- कहते हैं कि अल्लाह के रसूल- सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने फ़रमायाः "घोड़े के माथे की लट से क़यामत के दिन तक भलाई बाँध दी गई है।" तथा उरवा अल- बारिक़ी- रज़ियल्लाहु अन्हु- से रिवायत है कि अल्लाह के नबी- सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने फ़रमायाः "घोड़े के माथे की लट पर क़यामत के दिन तक भलाई लिख दी गई हैः सवाब तथा ग़नीमत का माल।"

[सह़ीह़] [इसे दोनों रिवायतों के साथ बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

जिहाद की फ़ज़ीलत