तुझे दाऊद वंश की बाँसुरियों में एक बाँसुरी दी गई है

तुझे दाऊद वंश की बाँसुरियों में एक बाँसुरी दी गई है

अबू मूसा अशअरी (रज़ियल्लाहु अनहु) कहते हैं कि अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमायाः तुझे दाऊद वंश की बाँसुरियों में से एक बाँसुरी दी गई है। मुस्लिम की एक रिवायत में है कि अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने उनसे फ़रमायाः काश! तुम ने मुझे उस समय देखा होता, जब मैं पिछली रात तुम्हारी तिलावत सुन रहा था।

[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

क़ुरआन पर ध्यान केंद्रित करने की फ़ज़ीलत, सहाबा रज़ियल्लाहु अनहुम की फ़ज़ीलत