यदि जनाज़ा नेक आदमी का होता है तो कहता हैः मुझे जल्दी ले चलो, मुझे जल्दी ले चलो। और अगर बुरे आदमी का होता है तो कहता…

यदि जनाज़ा नेक आदमी का होता है तो कहता हैः मुझे जल्दी ले चलो, मुझे जल्दी ले चलो। और अगर बुरे आदमी का होता है तो कहता हैः हाय इसका विनाश, तुम इसे कहाँ ले जा रहे हो?

अबू सईद खुदरी- रज़ियल्लाहु अन्हु- कहते हैं कि अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) कहा करते थेः जब जनाज़ा (लोगों के सामने) रखा जाता है और लोग उसे अपने कंधों पर उठा लेते हैं तो जनाज़ा यदि नेक आदमी का होता है तो कहता हैः मुझे जल्दी ले चलो, मुझे जल्दी ले चलो। और अगर बुरे आदमी का होता है तो कहता हैः हाय इसका विनाश, तुम इसे कहाँ ले जा रहे हो? उसकी यह आवाज़ इनसान के सिवा हर चीज़ सुनती है और अगर इनसान सुन ले तो बेहोश हो जाए।

[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

बर्ज़ख़ का जीवन