आनंद को समाप्त करने वाली चीज़ का ज़िक्र अधिक से अधिक करो।" यानी मौत का।

आनंद को समाप्त करने वाली चीज़ का ज़िक्र अधिक से अधिक करो।" यानी मौत का।

अबू हुरैरा -रज़ियल्लाहु अनहु- का वर्णन है, वह कहते हैं कि अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने फ़रमाया है : "आनंद को समाप्त करने वाली चीज़ का ज़िक्र अधिक से अधिक करो।" यानी मौत का।

[ह़सन] [इसे तिर्मिज़ी, नसई और इब्न-ए-माजह ने रिवायत किया है]

الشرح

अल्लाह के नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने अधिक से अधिक मौत का ज़िक्र करने की प्रेरणा दी है, जिसका ज़िक्र आख़िरत की याद दिलाता है और आख़िरत की याद इन्सान के दिल से दुनिया के आनंद को निकाल फेंकती है। ख़ास तौर से हराम तरीक़े से प्राप्त किए गए आनंद को।

فوائد الحديث

मौत दुनिया की मौज-मस्तियों को समाप्त कर देती है, परंतु एक मोमिन को आख़िरत तथा जन्नत के आनंद की ओर ले जाती है और उस महान भलाई की ओर जो जन्नत में प्राप्त हिने वाली है।

मौत और उसके बाद क्या होता है, यह याद रखना तौबा करने, पाप छोड़ने और अगले जीवन के लिए तैयारी करने के कारणों में से एक है।

التصنيفات

संसार प्रेम की मज़म्मत