बेशक मुझे सदाचार को पूर्ण रूप देने के लिए भेजा गया है।

बेशक मुझे सदाचार को पूर्ण रूप देने के लिए भेजा गया है।

अबू हुरैरा -रज़ियल्लाहु अनहु- का वर्णन है, वह कहते हैं कि अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने फ़रमाया है : "बेशक मुझे सदाचार को पूर्ण रूप देने के लिए भेजा गया है।"

[ह़सन] [رواه البخاري في الأدب المفرد وأحمد والبيهقي]

الشرح

अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने बताया कि सर्वशक्तिमान अल्लाह ने आपको उत्तम एवं उत्कृष्ट चरित्र को परिपूर्ण करने के लिए भेजा है। आप पिछले सभी पैगंबरों के पूरक और अरबों के अच्छे चरित्र को परिपूर्ण करने वाले के रूप में भेजे गए थे। क्योंकि अरब अच्छाई से प्रेम और बुराई से घृणा करते थे। वे पौरुष, दरिया दिली और स्वाभिमान वाले लोग थे। ऐसे में, आपको उनकी नैतिक कमियों, जैसे कि वंश का घमंड, अहंकार और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को तुच्छ जाना आदि, को दूर करने के लिए भेजा गया था।

فوائد الحديث

उत्तम आचरण से सुशोभित होने और बुरे आचरण से दूर रहने की प्रेरणा।

इस्लाम में अच्छे आचरण का बड़ा महत्व है और यह उसकी प्राथमिकताओं में दाख़िल है।

अज्ञानता काल के लोगों के अंदर उत्तम आचरण की कुछ बची हुई चीज़ें, जैसे दरिया दिली और बहादुरी आदि मौजूद थीं, जिन्हें संपूर्णता प्रदान करने के लिए इस्लाम आया।

التصنيفات

सरहनायोग्य आचरण