तुममें से जो व्यक्ति इस अवस्था में सुबह करे कि उसकी जान सुरक्षित हो, वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हो और उसके पास दिन भर…

तुममें से जो व्यक्ति इस अवस्था में सुबह करे कि उसकी जान सुरक्षित हो, वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हो और उसके पास दिन भर के खाने की वस्तु हो, तो यह ऐसा है, जैसे उसे पूरी दुनिया दे गी गई हो।

उबैदुल्लाह बिन मुहसिन अंसारी ख़तमी -रज़ियल्लाहु अन्हु- से वर्णित है कि नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने फ़रमाया : "तुममें से जो व्यक्ति इस अवस्था में सुबह करे कि उसकी जान सुरक्षित हो, वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हो और उसके पास दिन भर के खाने की वस्तु हो, तो यह ऐसा है, जैसे उसे पूरी दुनिया दे गी गई हो।"

[ह़सन] [इसे इब्ने माजा ने रिवायत किया है । - इसे तिर्मिज़ी ने रिवायत किया है।]

التصنيفات

दुनिया के माया-मोह से दूरी तथा परहेज़गारी