तुम में से कोई पेशाब करते समय अपने लिंग को दाएँ हाथ से न पकड़े तथा दाएँ हाथ से इस्तिंजा (पेशाब करने के उपरांत मिट्टी…

तुम में से कोई पेशाब करते समय अपने लिंग को दाएँ हाथ से न पकड़े तथा दाएँ हाथ से इस्तिंजा (पेशाब करने के उपरांत मिट्टी के ढेले से लिगेंद्रिय को पोछना) न करे एवं कुछ पीते समय बरतन में साँस न ले।

अबू क़तादा अंसारी- रज़ियल्लाहु अन्हु- का वर्णन है कि अल्लाह के रसूल- सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने फ़रमायाः ''तुम में से कोई पेशाब करते समय अपने लिंग को दाएँ हाथ से न पकड़े तथा दाएँ हाथ से इस्तिंजा न करे एवं कुछ पीते समय बरतन में साँस न ले।''

[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

الشرح

यहाँ अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- मुसलमानों को आदेश दे रहे हैं कि पेशाब करते समय लिंग को अपने दाएँ हाथ से न छूएँ तथा अगली या पिछली शर्मगाह की गंदगी को दाएँ हाथ से साफ़ न करें। इसी तरह जिस बरतन से कोई चीज़ पी रहे हों, उसमें फूँक न मारें, क्योंकि इसके अनेकों नुकसान हैं।

التصنيفات

खाने-पीने के आदाब, पेशाब-पाखाना के आदाब