अच्छे और बुरे साथी की मिसाल ऐसी है, जैसे कस्तूरी वाला और आग की भट्टी धौंकने वाला।

अच्छे और बुरे साथी की मिसाल ऐसी है, जैसे कस्तूरी वाला और आग की भट्टी धौंकने वाला।

अबू मूसा अशअरी- रज़ियल्लाहु अन्हु- नबी- सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- से रिवायत करते हुए कहते हैं किः "अच्छे और बुरे साथी की मिसाल ऐसी है, जैसे कस्तूरी वाला और आग की भट्टी धौंकने वाला। कस्तूरी वाला या तो तुझे भेंट में खुशबू देगा, या तू उस से खरीद लेगा या तू उसकी सुगंध पाएगा। जबकि आग की भट्टी धौंकने वाला या तो तेरे कपड़े जला देगा या तू उसकी दुर्गंध पाएगा।"

[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

الشرح

इस हदीस में अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने हमें अच्छी संगत में रहने की प्रेरणा दी है। आपने बताया है कि अच्छे साथी की मिसाल ख़ुशबू वाले की तरह है, जो या तो कुछ ख़ुशबू भेंट में देगा, या तुम उससे ख़रीद लोगे या फिर तुम उसके सुगंध से लाभान्वित होगा। जबकि बुरे साथी की मिसाल भट्टी फूँकने वाले की तरह है, जिसकी भट्टी से उड़ती हुई चिंगारियाँ यो तो तुम्हारे कपड़े को जला देगी या फिर कम-से-कम तुम्हें उसके दुर्गंध का कष्ट झेलना होगा।

التصنيفات

सदाचारी बंदों के हालात, गुनाहों की मज़म्मत