तुम सब रक्षक हो और तुम सब से तुम्हारे मातहतों के बारे में पूछा जाएगा। एक रहनुमा रक्षक है और उससे उसके अधीनस्थों के…

तुम सब रक्षक हो और तुम सब से तुम्हारे मातहतों के बारे में पूछा जाएगा। एक रहनुमा रक्षक है और उससे उसके अधीनस्थों के बारे में पूछा जाएगा। एक व्यक्ति अपने परिवार का रक्षक है और उससे उसके मातहतों के बारे में प्रश्न होगा और एक स्त्री अपने पति के घर और उसके बच्चों की रक्षक है। इस तरह, तुममें से हर व्यक्ति रक्षक है और तुममें से हर व्यक्ति से उसके मातहतों के बारे में पूछा जाएगा।

अब्दुल्लाह बिन उमर (रज़ियल्लाहु अन्हु) कहते हैं कि मैंने अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को फ़रमाते हुए सुना : "तुम सब रक्षक हो और तुम सब से तुम्हारे मातहतों के बारे में पूछा जाएगा। एक रहनुमा रक्षक है और उससे उसके अधीनस्थों के बारे में पूछा जाएगा। एक व्यक्ति अपने परिवार का रक्षक है और उससे उसके मातहतों के बारे में प्रश्न होगा और एक स्त्री अपने पति के घर और उसके बच्चों की रक्षक है। इस तरह, तुममें से हर व्यक्ति रक्षक है और तुममें से हर व्यक्ति से उसके मातहतों के बारे में पूछा जाएगा।" एक रिवायत में है : "तुम सब रक्षक हो और प्रत्येक व्यक्ति से उसके मातहतों के बारे में पूछा जाएगा। एक रहनुमा रक्षक है और उससे उसके मातहतों के बारे में पूछा जाएगा। एक स्त्री अपने पति के घर की रक्षक है और उससे उसके मातहतों के बारे में पूछा जाएगा तथा एक सेवक अपने मालिक के धन का रक्षक है और उससे उसके अधीनस्थ चीज़ों के बारे में पूछा जाएगा। इस तरह, तुममें से हर व्यक्ति रक्षक है और उससे उसके अधीनस्थों के बारे में पूछा जाएगा।"

[सह़ीह़] [इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।]

الشرح

तुममें से हर व्यक्ति अपने मातहत लोगों का रक्षक है और उससे उनका हिसाब लिया जाएगा। चुनांचे शासक से क़यामत के दिन उसकी प्रजा के बारे में पूछा जाएगा। इसी प्रकार, परिवार का मुखिया इस बात का ज़िम्मेवार है कि परिवार के सदस्यों को अल्लाह के आज्ञापालन का आदेश दे, उन्हें अल्लाह की अवज्ञा से रोके और उनको उनके अन्य अधिकार दे तथा उससे क़यामत के दिन इसके बारे में पूछा जाएगा। इसी तरह एक स्त्री अपने पति के घर की अभिरक्षक है। उसके कंधों पर घर की सुरक्षा तथा बच्चों की देखभाल का दायित्व है और उससे क़यामत के दिन इसके बारे में प्रश्न होंगे। इस तरह देखा जाए, तो सारे लोग अपने मातहत लोगों के अभिरक्षक हैं और उनसे क़यामत के दिन उनकी ज़िम्मेवारी के बारे में पूछा जाएगा।

التصنيفات

इमाम (शासनाध्यक्ष) के उत्तरदायित्व, पति-पत्नी का रहन-सहन, बच्चों का पालन-पोषण