अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने अबू बक्र और उमर रज़ियल्लाहु अनहुमा से फ़रमाया : "यह दोनों नबियों और…

अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने अबू बक्र और उमर रज़ियल्लाहु अनहुमा से फ़रमाया : "यह दोनों नबियों और रसूलों को छोड़ तमाम अगले और पिछले अधेड़ उम्र जन्नतियों के सरदार हैं।

अनस रज़ियल्लाहु अनहु का वर्णन है, वह कहते हैं : अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने अबू बक्र और उमर रज़ियल्लाहु अनहुमा से फ़रमाया : "यह दोनों नबियों और रसूलों को छोड़ तमाम अगले और पिछले अधेड़ उम्र जन्नतियों के सरदार हैं।"

الشرح

अल्लाह के नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने बताया है कि अबू बक्र और उमर रज़ियल्लाहु अनहुमा नबियों के बाद सबसे श्रेष्ठ इन्सान और नबियों तथा रसूलों के बाद जन्नत जाने वाले सबसे श्रेष्ठ व्यक्ति हैं।

فوائد الحديث

अबू बक्र और उमर रज़ियल्लाहु अनहुमा नबियों और रसूलों के बाद सबसे श्रेष्ठ इन्सान हैं।

जन्नत में कोई अधेड़ नहीं होगा। उसमें प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति तैंतीस साल का होगा। इस हदीस का मतलब यह है कि दोनों दुनिया में अधेड़ आयु में मृत्यु को प्राप्त होने वाले लोगों के सरदार होंगे। ऐसा भी हो सकता है कि यहाँ इस हदीस के अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- के मुँह से निकलते समय दुनिया में मौजूद लोगों की उम्र का एतबार किया गया है।

التصنيفات

सहाबा रज़ियल्लाहु अनहुम की श्रेणियाँ, सहाबा रज़ियल्लाहु अनहुम की फ़ज़ीलतें