अतिशयोक्ति से बचो। क्योंकि इसी अतिशयोक्ति ने तुमसे पहले लोगों का विनाश किया है।

अतिशयोक्ति से बचो। क्योंकि इसी अतिशयोक्ति ने तुमसे पहले लोगों का विनाश किया है।

अब्दुल्लाह बिन अब्बास (रज़ियल्लाहु अन्हुमा) से वर्णित है, कहते हैंः अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमायाः "अतिशयोक्ति से बचो। क्योंकि इसी अतिशयोक्ति ने तुमसे पहले लोगों का विनाश किया है।"

[सह़ीह़] [इसे इब्ने माजा ने रिवायत किया है ।]

الشرح

इस हदीस में अल्लाह के नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- हमें धर्म के मामले में अतिशयोक्ति अर्थात् सीमा का उल्लंघन करने से मना कर रहे हैं; ताकि हम पिछले समुदायों की तरह हलाक न हो जाएँ, जो अपने धर्म में अतिशयोक्ति और इबादत में सीमा का उल्लंघन करने के कारण विनाश का शिकार हो गए थे।

التصنيفات

जाहिलियत के मसायल